वजन बढ़ाने का सस्बे असरदार और सरल उपाय। By Uddham Chand

in #uddhamchand6 years ago (edited)

दोस्तों आज जो मैं वजन बढ़ाने का उपाय बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही असरदार, सरल और सस्ता है इसके साथ साथ वो घरेलू भी है.
और आज क बाद वजन बढ़ाने के लिए किसी और उपाय को इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
dubla-patla-660x330.jpg
यकीन मानिये इस उपाए को इस्तेमाल करने के बाद आपका वजन इतनी तेजी से बढ़ैगा इसके बाद आपकी की खोज ख़तम हो जाएगी।
सो चलिए दोस्तो आपकी परेशानी के समाधान का उपाय बताते हैं के करना क्या है.
इस उपाय मैं ३ चीजों का इस्तेमाल किया गया.

सबसे पेहले है amla-mraba-2-300x240.jpg

आंवले का मुरब्बा दोस्तो आप बहुत अच्छी तरह से जानते ही हो के आंवले के क्या क्या फायदे होते हैं और यह हमारे सरीर के लिए कितना महत्वपूर्ण है। आंवला हमारे पाचन तंत्र को बहुत मजबूत बना देता है। और व् बहुत कुश है इसमें अगर बताने लग जाऊंगा तो बहुत लम्बा हो जायगा ब्लॉग सिर्फ आंवले पे एक अलग से ब्लॉग डालूंगा पढ़ लीजियेगा ,

दूसरी चीज़ आपने जो इसमें इस्तेमाल करनी है वो है 14_05_3263833808556-02-ll.jpg
भुना हुआ कला चना।

दोसतो चने में बहुत सारा प्रोटीन, फाइबर, केल्सियम, विटामिन अच्छी मात्रा में पाये जाते है और वजन बढ़ाने के लिए प्रोटीन की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है।

तीसरी चीज़ जो है वो है milk_mwn.jpg

दूध इसके बारे मैं तो कोई बच्चा भी
बता सकता है के इसके क्या फायदे हैं और इसमें क्या क्या होता है।

अब करना क्या है और कैसे करना है दोस्तों यह बताते हैं
आपने सबसे पेहली पेट साफ काने के बाद खली पेट २ पीस आंवले के मुरब्बे के खाने हैं
और उसके बाद एक छोटी कटोरी काले भुने हुए चने की खानी है।
यह दो काम करने के बाद आपने पीना है एक गिलास हल्का गर्म दूध दोस्तों इन तीन चीज़ों का मिश्रण आपको बना देगा एक हैल्थी और स्मार्ट।
images (2).jpg
आखरी में अगर आपको लगता है की दुबले लोगों को जिम नहीं जाना चाहिए तो यह विल्कुल गलत सोच है दोस्तों यह सब खाने के बाद आपको जाना है जिम अगर जिम नहीं जा सकते तो घर में एक्सरसाइज कर सकते हो यह सब कर लिया तो आप यकीनन आप वो बन जाएंगे जिसकी आपको अब तक तलाश थी।

सो आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक और समाधान के साथ दोस्तों आपको यह उपाय केसा लगा मुझे comment मैं जरूर बताना और अगर आपकी कोई और समस्या है तो कमेंट मैं लिखिए मैं आपको उसका भी समाधान बताउगा।

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।