अब Jio TV के लिए देना होगा पैसा, जिओ कभी भी कर सकता है ऐलानsteemCreated with Sketch.

in #tech6 years ago

IMG_20180930_160708.jpg
रिलायंस जिओ कस्टमर्स के लिए एक बहुत ही बड़ी बुरी खबर सामने आने वाली है। अभी तक जिओ के किसी भी रिचार्ज पर जिओ के सभी कंप्लीमेंट्री एप्स पर फ्री में इंटरटेनमेंट का मजा लिया जा सकता था। परंतु स्ट्रेटजी एनालिटिक्स का मानना है कि मुकेश अंबानी अपने जियो कंप्लीमेंट्री सर्विसेस खास तौर पर जिओ टीवी के लिए अपने ग्राहकों से कंटेंट के लिए पैसा चार्ज कर सकती है।

अभी तक जियो कंप्लीमेंट्री सर्विसेस के तहत अनलिमिटेड डाटा, वॉइस कॉल, वीडियो कॉल के अलावा जिओ एप्स जिसमें जिओ टीवी, जिओ म्यूजिक, जिओ सिनेमा, जिओ मैग्स आदि एप्लीकेशंस ग्राहकों को फ्री में कंटेंट मुहैया कराती है लेकिन अगर जियो कंपनी अपनी प्रॉफिट बढ़ाने के लिए इन सभी कंटेंट के लिए पैसे चार्ज करती है तो यह ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ा तगड़ा झटका होगा। रिलायंस जिओ के पास अभी लगभग 220 मिलीयन सब्सक्राइबर्स यानी कि लगभग 22 करोड़ ग्राहक जिओ के सिम का इस्तेमाल करते हैं।

जिओ फ्रीमियम(freemium) मॉडल को करेगी लागू

IMG_20180930_160737.jpg

पेड कंटेंट्स के लिए जिओ कंपनी अपने इस सर्विस को Freemium नाम दे सकती है जिसके तहत ग्राहकों को फ्री में कंटेंट तो देखने को मिलेगा लेकिन वहीं कुछ प्रीमियम कंटेंट को देखने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

जिओ कंटेंट्स के लिए पैसे क्यों लेगी?
आखिर सवाल उठता है कि जिओ को अपने कंप्लीमेंट्री सर्विसेज के लिए चार्ज करने की क्या आवश्यकता है क्योंकि वह अभी एक यूजर से कम से कम ₹300 जरुर कमाती है। इसका जवाब वायरलेस मीडिया के डायरेक्टर नितेश पटेल ने इन शब्दों में दिया, " रिलायंस जिओ अभी कंटेंट्स के लिए बड़ी मात्रा में पैसे इन्वेस्ट कर रही है और भविष्य में उसे इंटरटेनमेंट बिजनेस से रिवेन्यू प्राप्त करने की उम्मीद है।"

IMG_20180930_160753.jpg

हाल ही में जियो ने अपने जियो म्यूजिक को सावन के साथ मर्ज कर दिया ताकि डिजिटल कंटेंट पोर्टफोलियो बढ़ सके। इसके अलावा इरॉस इंटरनेशनल, रॉय कपूर फिल्म जैसी कंपनियों से जियो ने हाथ मिलाया है उनसे मिलकर जिओ ग्राहकों के लिए नए कंटेंट्स लाने की तैयारी में है।

इस फैसले से क्या असर पड़ेगा?
जिओ द्वारा अपने ग्राहकों पर फ्रीमियम मॉडल अप्लाई करना आसान नहीं होगा क्योंकि लगभग 2 सालों से जियो के ग्राहक जिओ के सभी कंप्लीमेंट्री सर्विसेस का फ्री में आनंद ले रहे हैं तो ऐसे में अगर कंपनी अचानक से कुछ कंटेंट्स के लिए पैसे चार्ज करने की मांग करती है तो हो सकता है की कंपनी को कुछ नुकसान उठाना पड़े।

क्या आप जिओ द्वारा जिओ टीवी के लिए पैसे चार्ज करने से सहमत हैं? हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही हमें लाइफ, शेयर और फॉलो करना ना भूलें।

Sort:  

Congratulations @darkblues! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

Click here to view your Board

Support SteemitBoard's project! Vote for its witness and get one more award!

Congratulations @darkblues! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 2 years!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!