मजदूर दिवस के उपलक्ष में पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में एक गोष्ठी आयोजित की गई

IMG-20220502-WA0002.jpg

इटावा। मजदूर दिवस के उपलक्ष में पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान आसपास के क्षेत्र के मजदूरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि भारत में 1 मई 1923 को चेन्नई में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी। इस बैठक को कई सारे संगंठन और सोशल पार्टी का समर्थन मिला। जो मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों और शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। इसका नेतृत्व कर रहे थे वामपंथी।1 मई को हर साल मजदूर दिवस में मजदूरों के हक और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना और शोषण को रोकना है। कार्यक्रम में आये प्रबुद्ध जनों ने प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव के प्रयासों की सराहना की।