संतकबीरनगर प्राईवेट हास्पिटल में महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत
संतकबीरनगर । संतकबीरनगर के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर में संचालित एक प्राईवेट हास्पिटल में एक महिला की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जिससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा है।परिजनों का आरोप है कि बिना समय बताए जबरिया आपरेशन कर दिया गया, जबकि डॉक्टर पूछा गया तो उन्होंने ऑपरेशन से इंकार किया और कहा कि हालत गंभीर है इसे गोरखपुर जाना पड़ेगा, रेफर करके अपना पीछा छुड़ाना चाहते थे अस्पताल संचालक।
परिजनों ने मृतक की शव को रखकर हॉस्पिटल व डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले कि खलीलाबाद के ग्राम बयारा निवासी सुनीता देवी पत्नी दिलीप यादव की पेट में दर्द के कारण तबियत खराब होने पर उन्हें मगहर स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में दिनांक 24 अप्रैल दिन रविवार को भर्ती कराया गया था, वहां पर मौजूद स्टाफ में गुर्दे में पथरी होने की बात कह कर ऑपरेशन करने के लिए कहा था।
मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक विजय नारायण ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर कार्यवाही की जा रही है।अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी ने परिजनों को बिना सूचना दिये चार घंटे पहले ही मनमाने तरीके व बिना अभिभावक के हस्ताक्षर के आपरेशन कर दिया।
इस घटना के बाद मृतक के गांव के लोगों के साथ भारी संख्या में नात रिश्तेदार पहुंच गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस बीच अस्पताल के संचालक व कर्मचारी अस्पताल छोड़ कर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बलराम यादव मय फोर्स के साथ अस्पताल पर पहुंच गये और लोगों के गुस्से को शांत कराया।