लेखपाल को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार
जनपद रामपुर में आज एक और सरकारी कर्मचारी लेखपाल को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार। किसान पप्पू सिंह से से दाखिला खारिज करने के नाम पर लेखपाल रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत पप्पू सिंह ने एंटी करप्शन मुरादाबाद से की जिसकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल अजय पाल को गिरफ्तार कर थाना गंज लेकर आई और कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर उसे जिला कारागार भेजा। वही शिकायतकर्ता पप्पू सिंह से हमने बात की तो उन्होंने बताया मैं दाखिल खारिज के लिए 7 अप्रैल को लेखपाल साब से मिला था मैं लेखपाल साहब से मैने कहा मेरा दाखिला खारिज होना है तो लेखपाल साहब ने कहा इस में पैसे लगेंगे मैंने पैसे देने से इनकार किया उन्होंने कहा कि जब तक तुम मुझे पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा। लेखपाल ने ₹4000 मांगे थे और 7 तारीख से आज 26 तारीख हो गई लेखपाल ने कहा कि जितना तुम नेता गर्दी करो उतना तुम्हारा ही नुकसान है तुम्हारा काम नहीं हो पाएगा उसके बाद मैंने एंटी करप्शन मुरादाबाद से शिकायत की तो टीम आज आई और पैसे देते हुए रंगे हाथों लेखपाल को गिरफ्तार किया। वही इस मामले पर एंटी करप्शन मुरादाबाद टीम के स्पेक्टर विजय कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया शिकायतकर्ता पप्पू सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी दाखिल खारिज करने के नाम पर लेखपाल जिसका नाम अजय पाल है ₹4000 की रिश्वत मांग रहा है टीम का गठन हुआ और आज हम लोग रामपुर आए जिलाधिकारी से दो गवाह लिए तहसील परिसर में जाकर उन्होंने ₹4000 मांगे तो उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायत यह थी 2015 का बैनामा है उक्त जमीन का दाखिल खारिज कराना था उस पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर अजय पाल द्वारा रिश्वत मांगी गई।