पेट की गैस का घरेलू इलाज
पेट की गैस का घरेलू इलाज जीरा पानी गैस की समस्या का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है, इसके सेवन से भोजन आसानी से बचता हैं और पेट में गैस भी नहीं बनती। एक चम्मच जीरा को दो कप पानी में तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए, उसके बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दे और फिर इसका सेवन करें| इसका सेवन भोजन के 40-50 मिनट बाद करें