You are viewing a single comment's thread from:

RE: My Sixteenth poetry..!

in #poetry7 years ago

भगवान श्री कृष्ण जगत के पालनहार हैं। उनका नाम लेते ही मनुष्य के चौरासी चक्र के बंधन से मुक्त हो जाता है। जो व्यक्ति जन्माष्टमी के व्रत को करता है, वह ऐश्वर्य और मुक्ति को प्राप्त करता है। आयु, कीर्ति, यश, लाभ, पुत्र व पौत्र को प्राप्त कर इसी जन्म में सभी प्रकार के सुखों को भोग कर अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है। जो मनुष्य भक्तिभाव से श्रीकृष्ण की कथा को सुनते हैं, उनके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। वे उत्तम गति को प्राप्त करते हैं।

Posted using Partiko Android