एटा में अराजक तत्त्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश को एटा प्रशाशन और पुलिस ने किया नाकाम

in #niyazi2 years ago

एटा Big ब्रेकिंग...

एटा में अराजक तत्त्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश को एटा प्रशाशन और पुलिस ने किया नाकाम,

एटा में विवादित जमीन पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्तापित कर अवैध कब्जा और माहौल खराब करने वाले 91 अराजक तत्त्वों पर FIR दर्ज,पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

अराजक तत्त्वों ने विवादित जमीन पर 3 दिन पूर्व अवैध कब्जा के इरादे से बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति लगाकर अवैध कब्जा का कर रहे थे प्रयाश, माहौल खराब और बबाल करने वालों पर पुलिस ने की बडी कार्यवाही,

पीडित की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस से भी भारी भीड़ और अराजक तत्त्वों ने कर दी थी अभद्रता,

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को वविवादित जमीन से स-सम्मान शांति पूर्वक हटवाया,

जिला प्रशाशन ने विवादित जमीन के मौके पर भारी पुलिसबल सहित PAC फोर्स को किया तैनात,

पीड़ित अजीत गुप्ता ने एसडीएम अलीगंज से की थी अराजक तत्त्वों द्वारा उसकी जमीन की बाउंडरी तोड़ने और उसकी जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्तापित करने की शिकायत, शिकायत सही मिलने पर हटवाई मूर्ति,

जनपद एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अगौनापुर गाँव का मामला।

रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी एटा।

*एंकर/वीओ - खबर एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां एक जमीन के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की क्षेत्र भर में बबाल की स्थिति पैदा हो गई , बताया जा रहा है कि थाना अलीगंज के अगौनापुर गांव में एक भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था जिसको लेकर एक पक्ष अजीत गुप्ता ने जिले के आलाधिकारियों समेत अलीगंज एसडीएम मानवेन्द्र सिंह को लिखित शिकायत की थी जिसमे उसके प्लाट में रखे सामन और नींव तोड़ने और उसकी जमीन में डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाकर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था,और पीड़ित की भूमि पर निर्माण करने से रोका जा रहा है, एसडीएम अलीगंज ने मामले की जांच के तत्काल आदेश जारी करते हुए राजस्व और पुलिस की टीम को मौके पर भेजा जहाँ मामला सही पाया गया और राजस्व विभाग की टीम ने विवादित जमीन की नापतौल कर यथास्थित बनाये रखने के निर्देश देते हुए पुलिस से अभद्रता करने वाले और बाबा साहब की मूर्ति स्तापित करने वाले 91 अराजक तत्त्वो पर पीड़ित की तहरीर पर बलवा करने वालों के खिलाफ थाना अलीगंज में 91 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, जिसमे 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Sort:  

Meri post like nhi karte h aap