भारत ने एण्टी टैंक मिसाईल हेलीना का सफल परीक्षण किया।

in #news7 years ago

भारत ने 19 अगस्त 2018 को स्वदेशी गाईडेड बम, स्मार्ट एण्टी एयरफील्ड
हेलानी का राजस्थान के पोखरण में सफल परीक्षण किया।
यह परीक्षण DRDO और भारतीय सेना द्वारा आयोजित किया गया था।

Helina.jpg

एण्टी टैंक मिसाइल हेलीना,

  1. यह दुनिया में अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है।
  2. इन हथियारों को DRDO ने विकसित किया है।
  3. गाइडेड बम को वायु सेना और हेलीना मिसाइल को सेना के लिए तैयार किया गया है।
  4. इनको पूर्ण रुप से स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इनमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी हुआ है।
  5. मिसाइल को लॉन्च करने से पहले इन्फ्रारेड इमेजिंग सीकर (IIR ) के जरिए ऑपरेट किया गया, जो सबसे एडवांस एण्टी टैंक सिस्टम है।