What is Love Infection! Is that you too? Please save yourself

in #news6 years ago (edited)

Love Infection.. पता नहीं आज कल जिसे देखो वह किसी न किसी के Peyar में पागल हो चूका है, दोस्त के लिए दस रुपया खर्चा नहीं कर सकता , लेकिन किसी लड़की के लिए 10 हजार का लोन भी हो जाए तो कोई बात नहीं. ये तो मेरे लिए छोटी सी बात है, चाहे वह अपने घर वालो से रोज गलियाँ सुनता हो, पर कोई बात नहीं होता है, हालत देखो ..लगता है..एक झापड़ से वह मर जाएगा, लेकिन जब किसी लड़की को देखता है, 100 हाथी की बल आ जाती है, कपड़ा लगता कोई फिल्मी हीरो से कम नहीं .. लेकिन ज़ेब में दस रुपया तक नहीं .. इस बेमारी का नाम है, Love Infection बीते 2016 से 2018 के बिच इसकी संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है, इसके पीछे Facebook समेत दुसरी कुछ टेलिकॉम कंपनीया भी सामिल है, जैसे - jio और भी कुछ.. कुछ जानकारों का मानना है, की ये एक वायरस है,जो

8 साल से लेकर 46 साल के बच्चो में तेजी से फैल रहा है, कृपया कर आप से निवेदन है, कि जो भी दोस्त या रिश्तेदार इन महामारी से पीड़ित या इंफेक्टेड है, उन से दुरी बनाए रखे ..नहीं तो आप भी इंफेक्टेड हो सकते है, आने वाले 3/4 साल में इस महामरी का कोई इलाज न खोजा गया तो 4 साल से 60 का बच्चा का भी इंफेक्टेड होने लगेगा..और इस प्रकार हामारे देश के राष्ट्रीय बीमारी का नाम Love Infection.. हो जाएगा..

और इस प्रकार हामारे देश के मरने वाले वीर जवानों की क़ुरबानी बेकार जाती रहेगी ..सब को अपना - अपना परिवार चाहिए..देश के लिए कोई कुछ नहीं करेगा सब नेता बन गए है.. अब तो हमरे देश के झोला छाप नेता भी हीरो बानने लगे है.. क्या करे देश ही डिजिटल बन रहा है .. आखिर नेता क्यों न डिजिटल हो..गलती पर कोई नहीं बोलेगा मै गलत हूँ.. मुझे ये करना चाहिए था तब ये नहीं होता ..मै ये करूँगा तब ये होगा ..कैसे कुछ देश के लिए करू ..#सब बोलते है वह गलत है उसे ये करना चाहिए #फिर बोलेंगे है मैंने ये कर दिया .. मैंने कहा था न उसको वोट मत दो मुझे दो मै देश के लिए यह करूँगा वह करूँगा ..और कोई कुछ नहीं करता।

आखिर कैसे पैदा होगे हामारे देश में वीर जवान जो देश के लिए जिए और मरे..पैदा होने के बाद कुछ सालो में तो वह Love इंफेक्टेड हो जाएगे .. मुझे लगता है हमें दुसरे देशो से नॉइंफेक्टेड बच्चो को लोने पर लेना चाहिए ..नहीं नहीं जैक रुको कुछ बच्चो को बचपन से ही एंटीबायोटिक दिया.जाता है.. तो वह सायद Love इंफेक्टेड न हो ..पर कुछ मामले में वह भी थोरा Love इंफेक्टेड हो ही जाते है.. और कुछ नहीं भी होते है .. अंको के आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो 100 में से 2 या इससे भी कम Love इंफेक्टेड नहीं हो पते.. जो सब कुछ छोर कर दिन - रत एक कर देते है देश के लिए कुछ नया करने को ..पर आप जानते है न.. जहाँ 100 वहां 2 कितना दिक्कत होता होगा न कुछ नया करने में इसी कारण से तो कुछ लोग पागल हो जाते है, फिर ये पूरा समाज उन्हें एक नए नाम से पुकारता है, पागल - पागल इसी आवाज में जो उलझता है, न वह पागल ही हो जाते है , लेकिन जो पागल नहीं उलझता वह पागल इतिहास बना देता है.. और उसी पागल की कही उन बातो को Love इंफेक्टेड इंसानों भी सुन कर पागल बनने की कोशिस करता है.. और कुछ पागल बन भी जाते है..जैक की सुनो दोस्त मै क्या कहता है.. आज हामारे समाज में ये लब इन्फेक्शन माशुम लोगो की जिंदगी ख़त्म कर रहा है..और लास्ट में कुछ लोगो के साथ वही होता है..आप जानते कुछ लोगो को आपने देखा होगा..उनके हाथ या कानो में मोबाइल या यरफोन होगा और उसमे एक ही गाना बजता होगा ..तू लौट के आजा .. इसका मतलब आप समझ गए .. मेरे कहने का क्या मतलब है.. यह हमरा देश है .. हमें वह पागल हीरो बनना होगा जो सब कुछ भूल कर अपने देश के लिए कुछ करे .. एक बदलाव करे.. आज ऐसा हो गया है .. एक नेता चाहता है..उसका बेटा ही नेता बने ...चाहे उसका बेटा कभी स्कूल नहीं गया हो ..जिसने कभी बायोलॉजी का परीक्षा नहीं दिया होगा वह स्वास्थ्य मंत्री है.. जो सुरक्षा के दो बाते नहीं जनता होगा वह सुरक्षा मंत्री है.. क्यों - क्योंकी वह एक आमिर आदमी का बेटा है..जिसने कभी आईएएस का परीक्षा नहीं दिया होगा वह आईएएस टॉपर है .. जिसके बेटे को सुध से हिंदी पढनी नहीं आती वह 12th में टॉप करता है.. ये कुछ उदाहर्ण है.. ऐसी काली बाज़ार की दुनिया लाखो में है.. पर कोई उसे सामने नहीं लाता.. क्यों - क्योंकि ये उनके साथ नहीं होता ..

जब सड़क पर कोई गरीब की बेटी चलती है.. तो सब उसे गन्दी नाजो से देखते है, उसके साथ यौनशोषण करते है, कोई कुछ नहीं बोलता क्योंकी वह एक गरीब की बेटी है, इन से परेशान हो कर वह पुलिस स्टेशन जाती है, लेकिन उसकी गरबी को देखकर कुछ पुलिस वाले भी उसका यौनशोषण करते है ..लास्ट में वह तो मर जाती है, या वह बन जाती जिसे हामारा समाज घ्रर्ण नजरों से देखता है..ये हमरे देश में लगभग 10 महिलावों या लडकियों के साथ रोज होता है ..कौन रोकेगा इसे ..हम इसे रोक सकते है.. जरूरत है .. आवाज की उस आवाज की बात नहीं कर - रहा जो हम रोज फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करते है.. या आधिक - से - अधिक हम पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों भागते है.. मै बात कर रहा हूँ.. अपने उस पागल पन को अपने शारीर से बाहर..निकालने की जिसकी आज जरूरत है..

ये नेता लोग आम लोगो को बेवकूफ समझते है.. हम सब ही देश के लिए कुछ करते है.. नेता तो सीर्फ हमरा पैसे लुट कर आमिर बनते है.. हम सब जाती - प्रता , धर्म-समाज के चक्कर में पर कर वही करते है, जो हमें नहीं करना चाहिए ..नेता इन सब का फायदा उठा कर .. हमें खुद से लड़ाते रहते है..तकी उन को फिर से वोट मिले ..जनता हूँ कुछ हद तक धर्म-समाज, जाती - प्रता हमरे लिए जरुरी है.. लेकिन एक हद तक .. ऐसा नहीं की हम इनके आरे में आ कर एक दुसरे को मार ही डाले.. चाहे वह दुसरे धर्म का हो .. यहाँ हमें यह जानना है की ..कोई भी सब से पहले एक इंसान है मै और तुम इंसान हो .. फिर कोई धर्म है ..कोई जाती है ..हम सब एक है हमरा देश एक है फिर हमरी पूरी दुनिया एक है ..फिर हमारी धरती एक है .. आ गया है नींद से जागने का समय .. मै नही तो कौन .. तुम नहीं तो कौन किसी को तो आगे आना होगा.. जरूरत है एक सोच की सब बदलेगा एक दिन ... जरूरत है एक शुरुआत की चाहे वह तुम से हो या मुझ से .. जरूरत है करने की एक आवाज देश के नाम जय हिन्द ..जय हिन्द

( Source:
https://www.facebook.com/JackIfranRoraJitendraKumar )

Jack Rora