केवल महिलाएं जाएंगी मंगल पर नासा का फैसला जाने कारण

in #nasa7 years ago

images.jpg
नमस्कार दोस्तों आज आपको बताने जा रहा हूँ कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ऐस्ट्रनॉट्स को सेक्स करना खतरा बताया है और उसने यह भी फैसला लिया है कि अब तो महिलाओ को भेजेगा पुरुष और महिला को साथ में नहीं तो चलिए पढ़ते हैं विस्तार से-
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा हमेशा पुरुष और महिला को अपने अंतरिक्ष से जुड़े मिशन पर भेजता है परन्तु उसने अपने मंगल गृह मिशन पर सिर्फ महिलाओ को भेजने की तैयारी कर रहा है|ऐसा नासा इसलिए कर रहा है क्योंकि उसे ऐसा लगता है इतने लम्बे समय में महिला और पुरुष एक दूसरे से आकर्षित हो सकते हैं इसलिए दोनों को एकसाथ भेजना ठीक नहीं होगा|ब्रिटिश ऐस्ट्रोनॉट हेलन शरमन ने एक कॉन्फ्रेंस में बताया कि नासा द्वारा फाइल की गई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस डेढ़ साल के दौरान महिला और पुरुष ऐस्ट्रनॉट्स आकर्षित हो सकते हैं और उनके बीच संबंध बनने की भी आशंका है।रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि क्रू मेंबर के रूप में महिला ऐस्ट्रनॉट्स का होना बेहतर है क्योंकि एक टीम के नाम पर महिलाएं अच्छा काम करती हैं और उनके बीच झगड़े की आशंका काम होती है लीडर बनने के लिए| हालांकि, शरमन ने यह भी बताया कि उन्होंने यह रिपोर्ट कभी खुद नहीं देखी है लेकिन इसे कुछ साल पहले ही फाइल किया गया है।पहली ब्रिटिश महिला ऐस्ट्रनॉट,अंतरिक्ष में जाने वाली शरमन,न्यू साइंटिस्ट लाइव फेस्टिवल इन लंदन को संबोधित कर रहीं थीं।ऐस्ट्रनॉट्स के संभावित 'अशुद्ध विचारों' को लेकर नासा ने एक आधिकारिक अध्ययन किया है ऐसा उन्होंने बताया| उन्होंने यह भी कहा कि मैंने सुना है लेकिन इसकी रिपोर्ट नहीं जारी की गई परन्तु क्रू में या तो महिला होंगी सभी या तो पुरुष ही होंगे ऐसा निष्कर्ष निकला है|