पुर्णिमा प्रसाद फोटो और मेरे विचार
नमस्कार दोस्तों मैं यहां अपनी ब्लाग पोस्ट के साथ हूं फोटो मैंने पुर्णिमा प्रसाद की शेयर की है
आज फिर एक नये विचार के साथ हूं अगर जिंदगी में कोई परेशानी आ जाए तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करें सिर्फ ये न सोचें कि हम परेशान हैं सोचने से कुछ परेशानी कम नहीं होती जब तक आप उसे दूर करने का प्रयास नहीं करेंगे समस्या लगेगी ज्यों ही उसे दूर करने की कोशिश शुरू कर देंगे परेशानी समस्या नहीं लगती।
कभी कभी दूसरों को खुश रखने के लिए अपनी ख्वाहिशों और खुशीयां छोड़नी पड़ती है यही तो जिंदगी है अपनों की खुशी के लिए अपनी ख्वाहिशों और खुशीयां दांव पर लगाकर भी एक सुकुन मिलता है जो किसी दौलत से नहीं खरीदा जा सकता।