भारत 20 साल बाद महिला हॉकी के फाइनल में
भारत 20 साल बाद महिला हॉकी के फाइनल में
बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम 1998 के बाद पहली बार एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंची है।
इसने तीन बार की एशियन चौम्पियन चीन को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र निर्णायक गोल चौथे क्वार्टर में गुरजीत कौर ने सातवें पेनल्टी कॉर्नर पर दागा।
आखिरकार 1982 की एशियन महिला चौम्पियन भारतीय महिला टीम 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद जकार्ता एशियाड के फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
टीम इंडिया का हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को बुधवार को एशियाड के फाइनल में पहुंचकर तोहफा दिया है, जिनके जन्मदिन को पूरा देश खेल दिवस के रूप में मनाता है।
पूरा देश चाहता था कि भारत चीन को हराकर एशियाड के फाइनल में पहुंचे।
Free Resteem , Follow and Vote For Everyone Click Here
Just Follow The Rules 😇 Thank You!
done