बिग बॉस में आ चुकी एक्ट्रेस ने फिल्म डायरेक्टर पर लगाए आरोप, बोलीं- मेरी जिंदगी नरक बना दी थी

in #mandana7 years ago

 नई दिल्ली: बॉलीवुड में #MeToo  से जबरदस्त तूफान आ गया है और यह तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.  अक्षय कुमार ने साजिद खान और नाना पाटेकर के उत्पीड़न के आरोपों को देखते  हुए 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रोक दी है तो वहीं आमिर खान ने खुद को सुभाष  कपूर की फिल्म से अलग कर लिया है. अब बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर मंदाना  करीमी (Mandana Karimi) भी #MeToo कैम्पेन का हिस्सा बन गई हैं, और  उन्होंने 'क्या कूल हैं हम 3' के डायरेक्टर उमेश घाडगे पर उत्पीड़न के आरोप  लगाए हैं. मंदाना करीमी ने अपनी पूरी व्यथा न्यूज एजेंसी एएनआई को बताई  है.