भैस बाँधने की जगह को लेकर दबंगों ने महिला को गाली गलौज कर की मारपीट

in #mainpuri3 years ago

Screenshot_2022-04-23-23-36-07-40_6779483e1c00ae2e7485db35503d68eb.jpg

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गाँव में भैस बाँधने की जगह को लेकर दबंगों ने एक महिला को गाली गलौज करते हुये लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीढ़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल महिला का मेडिकल कराया है।
थाना क्षेत्र के गाँव वहादुरपुर निवासी सरोज पत्नी महाराज सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे के लगभग भैस बाँधने की जगह को लेकर गाँव निवासी रसूखदार अमर सिंह , जवर सिंह पुत्रगण राजाराम व राजेश पुत्र अमर सिंह व मोहित पुत्र जवर सिंह ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल महिला का मेडिकल कराया है।