मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
मैनपुरी निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान । कहा कि मैं अपने चाचा शिवपाल से नाराज नहीं हूं लेकिन पता नहीं भारतीय जनता पार्टी क्यों खुश है । कहा कि बहुजन समाज पार्टी का वोट भाजपा को गया है । अब देखना यह होगा कि भारतीय जनता पार्टी बसपा सुप्रीमो मायावती को राष्ट्रपति कब तक बनाएगी या नहीं । कहा कि बिजली की समस्या आए दिन पड़ रही है अगर एटा में लगा बिजली का कारखाना चालू हो जाता तो शायद बिजली महंगी नहीं होती और जनता खुश रहती । यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट बिल का हम विरोध करते हैं । बुलडोजर को लेकर कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं दिया तो उस पर बुलडोजर, गरीब तबके का व्यक्ति है तो उस पर बुलडोजर में मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उनके लोगों के लिये बुलडोजर क्यों नहीं है क्या उनकी सरकार में अवैध संपत्ति वाले लोग नहीं है अगर हैं तो उनके ऊपर बुलडोजर क्यों नहीं चलता अगर किसी का स्टे है तो उस पर भी बुलडोजर चलता है । कहा की शादी समारोह में आते ही सूचना मिली कि प्रयागराज मैं गोली चलती है जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती है । तथा बांदा में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने फांसी लगा ली । कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में स्वास्थय व्यवस्था पूर्ण तरीके से ध्वस्त हो चुकी है । कहा कि आजमगढ़ लोकसभा के लिए सबको अधिकार है और भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहते हैं कि आजमगढ़ लोक सभा चुनाव उनके हक में हो । जबकि आजमगढ़ समाजवादी का गढ़ कहा जाता है । भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है किसी को नौकरी ना मिले । कहा बीजेपी खुद लाउडस्पीकर बन चुकी है जबकि जाति और धर्म के नाम पर मंदिर मस्जिद की लड़ाई को बढ़ावा देना है । जिसका हम पूर्ण विरोध करते हैं । सरकार को लाउडस्पीकर जैसे अन्य मामलों में ना पढ़कर जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि जनता अच्छे से जीवन यापन कर सकें ।