हमले में घायल शिक्षक ने एबीएसए से की मुलाकात
साथी शिक्षक के समर्थन में दर्जनों शिक्षक पहुंचे बीआरसी
किशनी/मैनपुरी- सोमवार को क्षेत्र के दो शिक्षकों में हुई लड़ाई के बाद घायल शिक्षक ने एबीएसए से मुलाकात की। उन्होंने विद्यालय पर तैनात शिक्षक पर हमले का आरोप लगाकर हटाने की मांग की।
सोमवार को जखा प्राथमिक विद्यालय पर तैनात दो शिक्षकों में झगड़ा हो गया। सहायक अध्यापक रवि शाक्य व रोहित यादव के बीच मिडडेमील बनने पर वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोहित यादव अपने घर इकघरा, अरियारी जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में नगला जयसिंहपुर थाना ऐरवा कटरा जिला औरैया में अपने ऊपर तीन अज्ञात लोगों द्वारा हमला होने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हमलावर रवि का नाम ले रहे थे। जिसका मुकदमा उन्होंने ऐरवा कटरा थाने में दर्ज कराया। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अतुल यादव के नेतृत्व में कई शिक्षकों ने एबीएसए जेपी पाल से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हमले में शिक्षक साथी को गंभीर चोटें आई हैं। शिक्षक रवि शाक्य का जखा विद्यालय से स्थानांतरण किया जाए। एबीएसए ने घायल शिक्षक की कुशलक्षेम पूछकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री माधवेन्द्र सिंह चौहान, हरीश यादव, विशाल, कमल, रमेश कुमार, अरविन्द कुमार, विनय कुमार, विश्वजीत, सुमित यादव, पंकज कुमार, शशांक सौनी, विमलेश कुमार, पुनीत यादव, धीरज, विनीत कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।