"तेरे धोखे से भी "..

in #love3 years ago

image.png

कैसे भूल जाऊँ तुम्हें
तुम हकीकत से ज्यादा
सपनों में प्यार करती हो
तकिए पर सोने नहीं देती
मीठी-मीठी बातें कर
सर गोद में रख सहलाती हो
गहरी नींद सुलाती हो,
जब नींद टूटती है
तुम पलंग पर
खुद को जमीन पर पाता हूँ
कैसे भूल जाऊं तुम्हें
तुम तो सपनों में भी
धोखा करती हो,
और मैं,
तेरे धोखे से भी
बेपनाह प्यार करता हूँ।