Learn to manage your mind

in #life4 years ago

काश ये बातें मुझे 20 की उम्र में पता होl-

दोस्तों चाहे आप स्कूल में है, कॉलेज में है लगभग आप 20 की उम्र में है या एक नया करियर स्टार्ट कर रहे हैं आपके लिए यह पांच बातें बहुत जरूरी है जिससे कि आपको अपनी जिंदगी में अफसोस ना हो और आपके पास खुशियां हो, तो चलिए शुरू करते हैं।

Learn to manage your mind
pexels-media-1092644.jpeg

  • दोस्तों वो जवानी ही क्या जिसमें कोई कहानी ना हो, यह उम्र मस्ती की है, घूमने की है, आपके मन में सेक्सुअल डिजायर आते हैं, फेंटेसी आती है ये गलत नहीं है ये मेरे साथ भी होता है लेकिन इनके साथ बहते चले जाना गलत है, दिन में बहुत सारा समय सोशल मीडिया पर जा रहा है, रात को फोन किया बात हुई और सो गए पता ही नहीं समय जा कहां र.. :