"INDIAN" Rafale Fighter Jets

in #indian5 years ago

तो आइए जानते हैं राफेल लड़ाकू विमान के बारे में

@omgsteem Rafael fighter jets.jpeg

INDIA के राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप सोमवार को फ्रांस से रवाना हो चुके हैं और 7 घंटे सफर के बाद वे संयुक्त अरब अमीरात के अल दफ्रा एयर बेस पर पहुंच गए हैं। अब ये इंडियन लड़ाकू विमान अल दफ्रा से उड़ान भरेंगे तो सीधे भारत के शहर अंबाला में लैंड करेंगे भारत और चीन के बीच तनातनी के बाद दुनिया का यह सबसे पावरफुल लड़ाकू विमान 29 जुलाई को भारत साकुशल पहुंच जाएगा. राफेल के आने से भारत की वायुसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा क्योंकि इस पांचवी जनरेशन के लड़ाकू विमान की मारक क्षमता जैसा लड़ाकू विमान पाकिस्तान और चीन के पास नहीं है।