गर्व से कहो हम भारतीय हैं

in #india4 years ago

सभी दोस्तों को नमस्कार! आज हम जानेंगे भाषा के बारे में। दुनिया के सबसे पुरानी भाषा कौन सी है ? बहुत से लोगों को पता होगा ! जी हां वह है हमारी भारतीय सनातन धर्म या कह लीजिए हिंदू धर्म की भाषा संस्कृत!*
11th_or_12th_century_Vajravali_manuscript,_Buddhist_tantric_text,_Sanskrit,_Nepalaksara_script.jpg
यह भाषा करीब 7000 साल पुरानी है जो ईसा के आने के 5000 साल पहले भी बोले जाते थे। दुनिया भर के सारे बड़े विश्वविद्यालय भी मानते हैं संस्कृत सबसे पुरानी भाषा है। वैसे कहां जाता है कि दुनिया के सारे भाषा कहीं ना कहीं संस्कृत भाषा से ही उत्पत्ति हुई है। वैसे तो अब संस्कृत भाषा हमारी भारतवर्ष में इतनी बोले नहीं जाते। अब हम इस भाषा को संशोधित करके हिंदी के रूप में व्यवहार करते हैं। संस्कृत भाषा को हम लोग देब भाषा मानते मतलब भगवान का दिया हुआ भाषा। इसलिए अभी पूजा पाठ में या हमारे जो धर्म ग्रंथ के मंत्रों है उसमें संस्कृत भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। और एक बात बताएं दुनिया का जो दूसरी पुरानी भाषा है वह भी हमारा भारतवर्ष का ही है
ANCIENT_TAMIL_SCRIPTURE.jpg
वह है तमिल भाषा जिसे करीब 4 देशों में बोला जाता है भारत, श्रीलंका, सिंगापुर और मलेशिया। इसलिए हम भारतीय गर्भ तो कर ही सकते हैं, हमने दुनिया को बातचीत करने की भाषा दी है ।