You are viewing a single comment's thread from:
RE: Indian Crypto Ban : 10 Year Jail : @mehta Opinion
हमारी गवर्मेंट भविष्य को सवांरने का तो रयास कर नहीं रही है बल्कि अपने ऐसे प्रस्तावों से अपने वर्तमान को भी जौखिम में डाल रही है। अगर भारतीय सरकार अपनी कोई क्रीप्टो करेंसी जारी करना चाहती है तो उसे जल्द ही इस कदम को उठा लेना चाहिए लेकिन बाकी प्लेटफॉर्म को हम भारतीयों के लिए बन्द न करे।
मेहता जी आप तो इस प्लेटफॉर्म पर बहुत पहले से हो, मुझे थोड़ी मदद की जरूरत है । मैं कुछ मांग नहीं रह बस यह जानकारी चाहता हूँ कि मैं अपनी स्टीम को कैसे अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकता हूँ। वैसे आजतक मैंने एक बार भी यह नहीं किया पूरे डेढ़ साल में। हो सके तो मार्गदर्शन करना
Posted using Partiko Android
@himalayanwomb मै जो इस्तेमाल करने के बारे में सोचता हूँ, वो ये है कि आप किसी को दूंढ़ लो जो खरीदना चाहे. नहीं तो फिर आप instashift website का इस्तेमाल कर सकते हो सीधे steem बेचने के लिए.
मैंने एक बार ही withdrawal किया है मैंने पहले steem Binance website पर भेजे, फिर इससे BTC लिए, फिर USDT और इस USDT को wazirx पर भेज कर बेच दिये और भारतीय मुद्रा रूपये ले लिए. आपको किसी पर अकाउंट खोलना हो तो बोलना, मैं अपना referral link दे सकता हूँ आपको अच्छा लगे तो.