You are viewing a single comment's thread from:
RE: डायरी गेम: घरेलू कामों के साथ बुनियादी कसरत पर वापसी
आपकी डायरी और वर्कआउट का तो जवाब नहीं और मुझे लगता है की इंडिया में आजकल गर्मी के दिन होंगे तो ठंडी लस्सी भी ठीक है. बस में एक बात समझना चाहता हूँ की आपने अपनी टी पर अहंकार क्यों लिखा है? या शायद अहंकार को काटा हुआ है, राइट?
वैसे मेने तो ट्रेडमिल घर पर लगा रखी है तो पैसे और टाइम दोनों बचते हैं.
एक छोटा सा सुझाव, अगर आप दूसरी पोस्ट्स पर कमेंट करें तो ये बैकलिंक का काम करते हैं और आप तेजी सा तरक्की करेंगी, धन्यवाद.
नमस्कार सर, मेरी डायरी पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! ये टीशर्ट का रंग मुझे बहुत पसंद आया, मैंने आद्यांत के पापा को ये मंगवाने को कहा। जरूर में आपकी बात को ध्यान में रख रखूंगी और कमेंट करूंगी। वैसे ट्रेडमिल लगवाने में कितने का खर्चा आया सर?
ट्रेडमिल्स अलग अलग रेट्स की आती हैं पर ये जो आप देख रही हैं ये लगभग ४ ५० ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की आयी है जिसका भारतीय रूपये में लगभग २५,००० रूपये होगा. पर यहाँ एक दिन का जिम की सदस्य्ता ८००-९०० रूपये है तो यही ठीक है.