Weekly Diary game| Week 07 of 2025 | A Happy Day.

in Hindwhale Community4 days ago (edited)

मेरी सभी स्टीमियन साथियों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,

आज @pathanapsana द्वारा #hindwhale community में आयोजित साप्ताहिक डायरी गेम प्रतियोगिता के माध्यम से मैं आप सभी के साथ अपनी 18 फरवरी की डायरी शेयर करने में बेहद खुश हूं. 18 फरवरी को अपने परिवार के साथ दो साल के बच्चे के बर्थडे पार्टी और माता रानी के जागरण में जाकर मुझे बेहद खुशी मिली.. अपनी इसी खुशी को आप सभी के साथ साझा करने यहां आई हूं.

1000001624.jpg

18 फरवरी के दिन मैं सुबह 5:30 बजे सोकर उठी. उठकर मुंह हाथ धोकर सबसे पहले मैं किचन में गई, मैंने सुबह इडली बनाने के लिए रात को ही सूजी भिगोकर रख दी थी. अब मैंने फटाफट इडली मेकर को गर्म किया दूसरी गैस पर अपने लिए पानी गर्म करने रखा इतने पानी गर्म हो रहा था मैंने इडली मेकर के स्टैंड में इडली लगाकर स्टीम होने रख दी. अपने पीने के लिए दो गिलास पानी गर्म किया और उस गर्म पानी को पिया.

अब मैंने घर की थोड़ी डस्टिंग और साफ सफाई की. इतने मेरी सभी इडली स्टीम होकर तैयार हो गई. अब मैं नहा कर फिर से किचन में गई और इडली भून कर बच्चों के लिए टिफिन तैयार कर दिए.
अब मैंने बच्चों को स्कूल भेज कर घर के बाकी के काम निपटाए और फिर थोड़ी देर के लिए अपने स्टीमिट प्लेटफार्म पर काम करने बैठ गई .

1000001621.jpg

प्लेटफार्म पर अपना काम खत्म करने के बाद मैंने दोपहर का खाना तैयार किया बच्चों के स्कूल से आ जाने के बाद हम सब ने एक साथ खाना खाया.

1000001627.jpg

खाना खाने के बाद मैं, मेरी सासू मां और मेरे दोनों बच्चे, हम चारों रिक्शा से बाजार गए और बाजार से 2 साल के बच्चे के लिए एक सुंदर ड्रेस खरीद कर लाऐ.

1000001620.jpg

घर आकर थोड़ी देर रेस्ट किया, और फिर हम शाम को बर्थडे पार्टी और जागरण में जाने के लिए तैयार हुए.

1000001628.jpg

बर्थडे पार्टी वाली जगह पहुंचकर हमने देखा वहां पर केक कटिंग के लिए बहुत सुंदर डेकोरेशन हुई थी. माता रानी के जागरण की भी तैयारी हो चुकी थी.

1000001630.jpg

वहां पहुंचकर सबसे पहले हमारे लिए काफी सर्व की गई. हमने काफी एंजॉय की और उसके बाद कुछ स्नैक्स इंजॉय किया.

1000001629.jpg

उसके बाद केक कटिंग के लिए बर्थडे बॉय की बड़ी सुंदर एंट्री की गई. बर्थडे बॉय का नाम जन्माजय है.

1000001625.jpg

जन्माजय अपनी गाड़ी में बैठकर दो नंबर का बैलून अपने हाथ में लेकर, सबको यह बताते हुए कि आज वह 2 साल का हो गया है, केक कटिंग के लिए आ रहा था. 🤗

जब कोई भी फैमिली फंक्शन या कोई पार्टी होती है तो अपने सभी रिश्तेदारों से मिलने का मौका मिलता है सभी रिश्तेदार मिलते हैं तो सबसे मिलकर बहुत खुशी होती है. हम भी वहां अपने सभी रिश्तेदारों से मिले हमने सभी के साथ खूब बातें की और डांस भी किया. इस तरह हमने वहां पार्टी में खूब मस्ती की.

1000001622.jpg

केक कटिंग के बाद सभी ने डिनर किया. डिनर के बाद हम सभी ने कुछ डेजर्ट एंजॉय किया.

1000001626.jpg

अब माता रानी का जागरण भी शुरू हो गया था. माता रानी का जागरण मे पूरी रात मां दुर्गा के भजन किए जाते हैं और सुबह को 4:00 से तारा रानी की कहानी सुनाई जाती है. मौसम में थोड़ी सर्दी होने के कारण और सुबह बच्चों का स्कूल होने के कारण हम जागरण में नहीं रुके.

1000001623.jpg

पार्टी में मस्ती करते हुए समय का पता ही नहीं चला और रात के 11 बज गए. बच्चे(जन्माजय) को गिफ्ट और ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए हम सभी ने वहां से विदाई ली और हम अपने घर आ गए.
बहुत देर रात हो जाने के कारण और बहुत ज्यादा थक जाने के कारण हम सभी कपड़े चेंज करके अपने-अपने बेड पर सोने चले गए.

यह सभी फोटो मेरे अपने फोन से ली गई हैं.

इस अद्धभुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मैं अपने कुछ दोस्तों को बुलाना चाहती हूं.
@fannyescobar @vishwara @bonaventure @memamun @ruthjoe
आशा करती हूं कि आप सभी को मेरा यह ब्लॉग पसंद आएगा . इसी उम्मीद के साथ मिलते हैं अगले ब्लॉग में.

धन्यवाद

@dipi2024

Sort:  

Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.

Loading...