The Diary Game is 1539th entry 21th March, 2025.

in Beauty of Creativity3 days ago (edited)

हर दिन एक नया अनुभव के साथ कुछ भी नहीं हो सकता है लेकिन आजकल जीवन की दिनचर्या हमेशा हमारी सोच से अलग होती है हम नहीं समझ सकते कि कैसे और क्यों पर कब क्या हो सकता है एवं एक चक्र है जो आगे बढ़ता रहता है और उसे चक्रव्यूह में हम फंस कर रह जाते हैं लेकिन उसे बाहर आना में काफी मेहनत लगती है किसी दिन ऐसा भी हो सकता है कि उसे चक्रव्यूह की पुकारा हम दुनिया के बारे में जानना भूल जाते हैं शिव परिवार तक सीमित रह जाते हैं इस दुनिया को जानना है तो इस चक्रव्यूह से बाहर आना होगा तभी हम इस दुनिया के बारे में जान सकते हैं उसे दुनिया की सही मंजिल के रूप में आगे बढ़ सकते हैं

Morning time.

IMG_20250321_095632625.jpg
All the children are making their own competition.

सुबह मेरी नींद से आंख लगभग 4:44 पर खुल जाती है लेकिन मैंने सोचा कुछ देर सो जाता हूं लेकिन नींद नहीं आ रही है इसलिए कमरे से बाहर आया और रसोई में अपने लिए गिलास गर्म पानी किया पानी पीने के बाद फ्रेश होने गया वहां से आने के बाद 45 मिनट व्यायाम किया जिसमें मैंने सभी योग पूरा किया फिर दूध का समय हुआ जब मैं दूध लेने जाता हूं तो आज मैं 8.5 लीटर दूध लेकर घर पर आया लगभग पैदल चलने में 700 मी जाना और 700 मी आना के करीब होता है डेढ़ किलोमीटर लगभग हो जाता है तब मैं रसोई में रख देता हूं और फिर स्नान की तैयारी कर रहा हूं लेकिन सबसे पहले कुछ परीक्षा की तैयारी भी की जिसमें मैंने पूरी परीक्षा तैयार कर लिए कुछ देर बाद में तैयार हो गया हूं।

स्कूल पहुंचने में लगभग 10 से 15 मिनट लगते हैं मैं पहुंच गया हूं 9:20 पर फिर मैं अपने कंप्यूटर रूम में आता हूं और आज के सभी परीक्षा के पेपर तैयार करके नियंत्रण मास्टर जी को दे दिए हैं फिर मैडम ने कहा कि आपको कक्षा5 में जाना है और वह दूसरी मंजिल पर है उनके आज सभी छात्रों के प्रैक्टिकल है इसलिए मैंने उन्हें तीन चित्र बताकर आने हैं तब मैं दूसरी मंजिल पर जाता हूं वहां पर चित्र बनाने के लिए दिए हैं सभी पंचायत को अलग-अलग चित्र बनाएं हैं जिसमें कुछ छात्र ने बहुत ही सुंदर चित्र बनाकर तैयार करेंगे फिर मैं नीचे आ जाता हूं फिर मैं छोटी कक्षा में सारा कार्य दे दिया है और बता दिया है कि मैडम को परीक्षा को पूरा करना होगा

IMG_20250321_131922370.jpg
My Lunch.

12 बच्चों के तब मैंने सभी बच्चों की चार्ट इकट्ठा कर लिए हैं कुछ छात्र अभी इकट्ठा करने में समय ले रहे हैं क्योंकि उनका अधूरा है तो मैंने उन्हें 10 मिनट और थी और वह पूरा करने में वक्त लेंगे कुछ देर बाद में नीचे वाली मंदिर पर जाता हूं वहां पर मैंने सभी मैडम को कहा है कि सभी छात्रों की कॉपी इकट्ठा कर लीजिए क्योंकि समय हो गया है तब सभी छात्रों की कॉपी इकट्ठा करते हैं उसके बाद बच्चों की छुट्टी होने वाली है तब सभी अभी बाबा कहां जाते हैं उन्हें हमने सभी को कॉपी दे दिए क्योंकि कॉपी देने में समय लगता है फिर सभी बच्चे करो मोबाइल अपनी माता-पिता के साथ जा रहे हैं कुछ छात्र हमेशा बस और बहन से जाते हैं कुछ शिक्षा से जाते हैं सभी को भेजने की तैयारी कर रहे हैं फिर एक बज चुका है जब मैं अपना दोपहर का भजन को गर्म कर लिया है मैंने देखा कि घर से आज दाल और दही है लेकिन दाल ज्यादा स्वादिष्ट है फिर मैं डाल के साथ दही का भोजन कर रहा हूं कुछ देर बाद में मार्केट में तैरने निकल जाता हूं वहां से वापस आकर फिर अन्य कार्य में लग गया हूं।

.pending-1743166352-IMG_20250321_182232176.jpg
We both are enjoying the feast.

शाम हो गई है तब हिमांशु आता है वह कहता है कि लोसर आज मेरी तरफ से दावत है मैंने पूछा किस बात पर कहने लगा बस मैं बाजार में गया था और वहां से और आपके और अपील कर दावत खाना ले रहे हैं आज दावत में हमारे पास मूंग की दाल के पकौड़ी है जो यह हमेशा ₹50 मिलती है लेकिन यह बहुत ही स्वादिष्ट और अच्छी है।

IMG_20250320_195652243.jpg
I am at the sweets shop.

फिर कहने लगा तब चलना है क्योंकि मुझे कुछ कपड़े खरीदने हैं तब हम दोनों एक दुकानदार की पर जाते हैं वहां से कुछ कपड़े खरीद रहे हैं लेकिन समझ नहीं आया क्योंकि भाव बढ़ रहा है तब मैंने पूछा कि यह कितने की लग सकती है दुकानदार ने बोला कि ₹1300 की लग सकती है मैंने का ₹1000 मिल जाएगी दुकानदार ने मना कर दिया चलते टाइम ₹1200 कीमत बताइए लेकिन हमने माना कर दिया फिर हम अपने-अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं तभी घर से कॉल आता है वह कहते हैं कि आपको मिठाई लेकर रानी है तब मैं मिठाई की दुकान पर पहुंचता हूं और वहां से आधी किलो मिठाई लेता हूं और दुकानदार को 190 रुपए दिए लेने के बाद मैं मिठाई स्कूटर में रखी और घर जा रहा हूं घर पहुंचने के बाद में ना कुछ खुद पर चार्जिंग पर लगाया और कुछ देर बाद में हाथ होता हूं और कमरे में जाता हूं रितु खाना लेकर आती है मैं भोजन कर रहा हूं

Photos captured by@ahlawat
Diary Game: Season-6Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera DeviceNothing Rear Camera 12MP
LocationIndia
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Sort:  

1000005434.png
Your post from Team6 has been curated by @radjasalman.