Mahe Ramadan story sketch art
RAMADAAN MUBARAK...Top sketch
माहे रमजान एक ऐसा महीना है, जिसका जिक्र आते ही, इंसान की आंखों में, और उसके चेहरे पर, मोहब्बत छलकने लगती है.
रमजान महीना लोगों के दिलों से नफरत मिटाने वाला महीना है. रमजान महीना इबादत का महीना है. रमजान महीने की अदब हर कोई करता हैं. मुस्लिम बिरादरो में माहे रमजान का महत्व बहुत ऊंचा, और बहुत बड़ा है.
इस महीने में मोमिन खुदा को खुश करने के लिए सुबह 4:30 बजे से लेकर शाम को 7:30 बजे तक भूखा रहता है सुबह से शाम तक भूखे रहने वाली इबादत को, रोजा कहा जाता है. रोजे को रब्बुल इज्जत ने हर मोमिन के लिए फर्ज करार दिया है. इसीलिए सभी महीनों से यह माहे रमजान, अफजल महीना है...