समस्याओं और विषम परिस्थितियों से हर व्यक्ति प्रतिदिन जूझते रहता है,इसी का नाम जीवन है।

in #hindilast year

✍️✍️✍️

समस्याओं और विषम परिस्थितियों से हर व्यक्ति प्रतिदिन जूझते रहता है,इसी का नाम जीवन है।

जीवन की सफलता और विफलता हमारी जूझने की सामर्थ्य पर निर्भर करता है।

उनका जीवन सफल और उदाहरण को प्रस्तुत करने वाला होता है,जो समस्याओं और विषम परिस्थितियों से लड़कर उनका डट कर सामना करते है और उनसे बाहर निकल आते है अथवा निकलने के लिए प्रयत्नशील रहते है।

        और

उनका जीवन विफल और नष्ट हो जाता है,जो समस्याओं एवं विषम परिस्थितियों से भागते है अथवा उनके आगे घुटने टेक देते है।

क्योंकि किसी भी युद्ध का नियम है,कि यदि कोई योध्दा डट कर जुझारू योद्धा की तरह लड़ता है,तो विजय भले ही प्राप्त न हो, किंतु उसके साहस और संघर्ष की चर्चा चहु ओर विजयी योद्धा से अधिक होती है।

जो युद्ध लड़ने से पहले ही हार के डर से आत्मसमर्पण कर देता है,उसकी गणना भीरूओं की श्रेणी में होती है।

जीवन एक संघर्ष है,इसका सदैव एक वीर योद्धा की तरह सामना करना चाहिए।

आपका दिन मंगलमय हो।🌸💐🏵️🌼🌻🌺🍁🌹🚩