तीन दिन दिल्ली पर पड़ सकते हैं भारी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतराsteemCreated with Sketch.

in #flood7 years ago

दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यमुना के किनारे वाले इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में यमुना का जल स्तर 205.20 मीटर है जो कि खतरे के निशान से 0.57 मीटर ऊपर है.

शनिवार को सुबह हरियाणा से पानी छोड़े जाने का बाद हथिनी कुंड से दोबारा 11 बजे 5,03,435 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसी के साथ यमुना में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को लेकर दूसरी चेतावनी भी जारी कर दी गई0_1532745435_650x488.jpeg