Astro Medicine
आज आपको astro medicine के बारे में बताता हूं।
Astro medicine एक ऐसा विज्ञान है जिससे आप अपने अंदर होने वाली बीमारी को होने से पहले जान सकते हैं और किसी भी बीमारी को ठीक कर सकते हैं।
Astrology में नौ ग्रह होते हैं और इन सबके मिलाकर 27 नक्षत्र होते हैं। ये ग्रह और इनके नक्षत्र शरीर के किसी ना किसी अंग को कंट्रोल करते हैं।
अब यदि ये ग्रह या कोई नक्षत्र किसी अशुभ स्थान पर होगा तो शरीर के उसी हिस्से में बीमारी आएगी।
और ये बीमारी तभी शुरू होगी जब उस ग्रह या नक्षत्र से आने वाला प्रकाश उस आदमी पर पड़ता है।
अब उस ग्रह और नक्षत्र तथा अशुभ स्थान के बारे में जानकर ठीक उपाय करने पर बीमारी में काफी हद तक या कहें पूरी तरह से आराम आ जाता है।
जैसे यदि आपको जुखाम जल्दी जल्दी होता है तो ये कफ रोग है जो जल तत्व से उभरता है जल तत्व को चंद्रमा control करता है साथ ही चंद्रमा मन को control करता है बस आपको ये करना है कि आप बस अपने मोह को त्याग दें।
मोह को त्यागने से मतलब सिर्फ इतना है कि कोई इच्छा आपके मन में बहुत दिनों से दबी है उसे मन से निकाल दें।
इसी तरह जो लोग ज्यादा गुस्सा करते हैं उनकी स्किन पर अक्सर चकत्ते पड़ जाते हैं।
अब आते हैं शनि देव पर आपको फ्रैक्चर होने वाला है तो उससे पहले आप बिना मतलब कि चालाकी शुरू कर देंगे
या किसी को कष्ट देने लगेंगे।