क्रिप्टो और Elon mask
जलवायु परिवर्तन की चिंताओं को देखते हुए इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने बिटक्वाइन से गाड़ियों की खरीद की अपनी योजना को रद्द कर दी है. कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर ये बताया है.
इस ट्वीट के बाद ही बिटक्वाइन की क़ीमत में 10 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
मार्च में टेस्ला ने ऐलान किया था कि वह क्रिप्टोकरेंसी के ज़रिए भी खरीद को स्वीकार करेगा. इसके बाद कई पर्यावरणविदों और निवेशकों ने टेस्ला के इस क़दम का विरोध किया. फरवरी में कार बनाने वाली इस कंपनी ने बताया था कि उसने 1.5 अरब की डिजिटल करेंसी खरीदी है.
मस्क ने ये भी साफ़ किया कि कंपनी अपने खरीदे हुए बिटक्वाइन नहीं बेचेगी बल्कि जब माइनिंग के लिए स्थायी ऊर्जा का इस्तेमाल होगा तब टेस्ला अपनी करेंसी का इस्तेमाल करेगी.