हम वही तुम वही

in #busy7 years ago

साल तो हर साल बदलेगा
देखना तो ये है कि किया
रंग बदलेगा रूप बदलेगा
चाल बदलेगी ढाल बदलेगा
हम वही तुम वही
क़िस्से वही वो ही कहानी
ढारस नई उमंग तो नई है
शायद अब के हाल बदलेगा
फिर सोचती हूँ
तुम वही में वही तो
तो फिर किस तरह
ये साल बदलेगा
वही मिला वही पण्डित
शोर वही ,वही शराबा
ख़ाना वही, वही ख़राबा
क्यूँ-कर हाल बदलेगा