Beautiful thought
उद्देश्य से भटकना मतलब आप को जो करना है उसे छोड़कर सब-कुछ करना जैसे किसी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराया जाए पढ़ने के लिए वो अपने क्लास रुम को छोड़कर बाकी सब जगह पूरे स्कूल में घूमता रहे हर क्लास में जाकर गतिविधियों पर नजर रखे किन्तु अपने क्लास में कभी न जाए लेकिन स्कूल में प्रतिदिन उपस्थित रहे।