Beautiful thoughts
इंसान जीवन में एक ही गलती करता है अपनी भलाई करने वाले को ही गलत समझता है और इसी गलती के कारण ही वो अपने हित चाहने वाले को ही खो बैठता है क्योंकि हित चाहने वाला कभी मीठी चापलूस भरी बातों का जाल नहीं बना सकता हमेशा कठोर ही बोलेगा कठोर बात सहन करना सबके बस की बात नहीं।