Beautiful thoughts
ये जिंदगी है साहब रंगमंच नहीं ये अभिनय से नहीं अनुभव से ही चलती है।
जबतक आपके उद्देश्य गलत करने का न हो तब तक आपसे कोई ग़लत करवा नहीं सकता कोई यूं ही नहीं भटकता मन में दबी प्रबल इच्छा ही सहारे और मौके की तलाश में जद्दोजहद करने के माध्यम और साधन ढूंढती है।