Beautiful thoughts
बाहरी चमक दमक सब क्षण भंगुर है जिसके लिए जीवन व्यर्थ खर्च होता जा रहा है क्यों स्थिरता छोड़कर अस्थिरता की धूप में जलता है प्राणी जो तेरा है उसे चुन बाकी दुनिया सब आनी जानी है तुझसे सब सिर्फ स्वार्थ से जुड़ेंगे तुने क्या किया सब पहले देखेंगे उनने क्या किया बस भूल जाएंगे!!