The Facts Behind The Shine Of Animal's Eye In The Dark

in #abhay037 years ago (edited)

बहुत से जानवरो के पास एक खास किस्म की पर्थ उनके आखो में होती है जो कि प्रकाश को दरशाती है। जब उनकी आँखें चामकती है वो केवल दूसरे प्रकाश की वजह से होती है।जिसमे की बिल्ली की आँख ज्यादा चामकती है।जो खास प्रकार की पर्थ बिल्ली की आँखों मे होती है वो भी दूसरे प्रकाश को इकठ्ठा करती है। वो उन्हें हमसे 6 गुना ज्यादा साफ देखने मे मदद करता है । वो हलके प्रकाश में भी हमसे बेहतर देखने की क्षमता रखते है।